Edited By Vatika,Updated: 22 Jul, 2022 04:35 PM

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को ढेर करने के बाद अब पंजाब पुलिस के हाथ गैंगस्टर
चंडीगढ़ः दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को ढेर करने के बाद अब पंजाब पुलिस के हाथ गैंगस्टर दीपक मुंडी को लेकर बड़ा सुराग लगा है। उक्त जानकारी AGTF चीफ प्रमोद बान ने दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को दीपक मुंडी को लेकर बड़ी लीड मिली है। जल्द ही दीपक मुंडी सलाखों के पीछे होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि मूसेवाला की हत्यारों को यू.पी और एम.पी. की तरफ से हथियार मिले थे।
गौरतलब है कि गत दिवस पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला के 2 हत्यारों जगरूप रूपा और मन्नु कुस्स का अटारी बार्डर पर स्थित गांव भकना में एनकाउंटर कर दिया गया था। मूसेवाला को मारने वाले शार्प शूटर गैंगस्टर अमृतसर में भकना गांव में एक खाली घर में छिपे थे।