Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Jul, 2025 06:02 PM

पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया और नगर निगम कमिश्नर परमवीर सिंह ने नागरिकों से पंजाब सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाने की अपील की है।
पटियाला (राजेश पंजोला) : पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया और नगर निगम कमिश्नर परमवीर सिंह ने नागरिकों से पंजाब सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बिना पेनल्टी के संपत्ति कर जमा कराने की सुविधा के अंतर्गत नगर निगम ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि 31 जुलाई तक छुट्टी वाले दिन भी निगम कार्यालय खुला रहेगा।
इससे उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो सप्ताह के कार्यदिवसों में अपने निजी कार्यों के चलते दफ्तर नहीं आ सकते। अब वे शनिवार, रविवार या अन्य छुट्टियों में भी संपत्ति कर जमा कर सकेंगे। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर रवदीप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मेयर कुंदन गोगिया और कमिश्नर परमवीर सिंह ने शहरवासियों से 31 जुलाई से पहले बिना पेनल्टी अपना संपत्ति कर अवश्य जमा करवाने की अपील की, ताकि बाद में उन्हें अतिरिक्त जुर्माना न भरना पड़े। जिन लोगों ने अभी तक कर नहीं चुकाया है, वे भी आसानी से यह ज़िम्मेदारी पूरी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कर से प्राप्त राशि शहर के विकास कार्यों में खर्च की जाती है, इसलिए हर नागरिक की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह इसमें अपना योगदान दे। मेयर ने बताया कि नगर निगम कार्यालय में कर भुगतान के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। जो लोग घर बैठे भुगतान करना चाहते हैं, वे नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान नगर निगम की ओर से जनहित में एक सकारात्मक पहल है, जिससे नागरिकों को आर्थिक राहत मिलेगी और शहर की विकास योजनाओं में तेजी आएगी।