Edited By Tania pathak,Updated: 21 Dec, 2020 04:47 PM

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों पर थोपे गए कृषि विरोधी कानूनों और किसान विरोधी नीतियों से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
अमरगढ़ (डिंपल): केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए खेती कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए यूथ विंग के जनरल सचिव हरिंदरजीत सिंह भुल्लर ने अपने पद से और पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से इस्तीफ़ा दे दिया है। इस मौके कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों पर थोपे गए कृषि विरोधी कानूनों और किसान विरोधी नीतियों से दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।
उन्होंने मांग की कि किसान विरोधी कानून पूर्ण तौर पर रद्द किये जाएं। गौरतलब है कि केंद्र के काले खेती कानूनों खिलाफ पंजाब के किसान दिल्ली के बार्डर पर धरना लगा कर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक मोदी सरकार इन काले कानूनों को रद्द नहीं कर देती, तब तक वह वापस नहीं लौटेंगे।