Edited By Vatika,Updated: 02 Jan, 2024 01:47 PM
ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल से देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं
पंजाब डेस्कः ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल से देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसी तरह पंजाब के जिलों के कई पेट्रोल पंप स्टेशनों पर ईंधन ख़त्म हो गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। अब तो पेट्रोल पंप पर No Petrol No Diesel के बोर्ड लग गए है, जिससे, हड़ताल के चंद घंटों मे हालात बिगड़े लगे है। वहीं राज्य भर में 35 प्रतिशत बस पेट्रोल न मिलने के कारण बंद हो गई है।
बता दें कि हिट एंड रन प्रावधान ने ट्रांसपोर्टरों को नाराज कर दिया है और उनका दावा है कि यह कठोर साबित होगा। पहले हिट एंड रन के तहत दर्ज मामलों में दो साल की सजा होती थी। ट्रांसपोर्टरों के अनुसार, यह कदम लोगों को ट्रक ड्राइविंग को पेशे के रूप में चुनने से हतोत्साहित करेगा, जिससे हजारों लोगों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।
इस बीच, हरियाणा में कई ट्रांसपोर्टरों ने डीजल और पेट्रोल को ईंधन स्टेशनों तक पहुंचाने के लिए अपने टैंकर इंडियन ऑयल रिफाइनरी में नहीं भेजे हैं। इससे उत्तर भारत में ईंधन की कमी हो गई है. इससे पहले, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा था कि उसने हड़ताल का कोई आह्वान नहीं किया है। ट्रक चालक संगठन ने कहा कि हड़ताल का फैसला ड्राइवरों ने खुद लिया है।