Edited By Urmila,Updated: 13 Jan, 2025 10:37 AM
फाजिल्का के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की जिंदगी में 200 रुपए के रंग लगा नोट किस्मत का सितारा बनकर आया।
फाजिल्का : फाजिल्का के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की जिंदगी में 200 रुपए के रंग लगा नोट किस्मत का सितारा बनकर आया। रमेश सिंह नाम के कर्मचारी के एक मुलाजिम ने एक ग्राहक से पेट्रोल भरने के बाद 200 रुपए का नोट मिला था।
रमेश ने कई जगह यह नोट देकर सामान खरीदने की कोशिश की, लेकिन सभी ने लेने से इनकार कर दिया। तभी उन्हें पता चला कि फाजिल्का के रूपचंद लॉटरी सेंटर में पुराने सेंटर पर पुराने व खराब नोट बदले जाते हैं। जब वे नोट बदलने पहुंचा तो नोट बदलने की बजाय उन्होंने पैसे से लॉटरी की टिकट खरीद ली। किस्मत ने भी रमेश का साथ दिया और उसके टिकट पर 90 हजार रुपए का इनाम निकला। यह पुरस्कार उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं था, क्योंकि उन पर करीब 50-60 हजार रुपये का कर्ज था, जो इस ईनाम से पूरी तरह से उतर गया।
लॉटरी सेंटर के संचालक बॉबी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रमेश सिंह 200 रुपये का रंग लगा नोट लेकर आया था और उसने लॉटरी टिकट खरीदने का फैसला किया। उनके इस फैसले ने उनकी किस्मत बदल दी और उन्होंने 90 हजार रुपये का ईनाम निकल आया। बॉबी ने कहा कि रंग लगे नोट ने सचमुच उसकी जिंदगी रंगीन बना दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here