Edited By Vatika,Updated: 27 Sep, 2023 10:29 AM

सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एनआईए जांच कर रही है।
पंजाब डेस्कः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) खालिस्तानियों के गैंगस्टर्स के साथ नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। NIA ने जिला फिरोजपुर से एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिस पर गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथ लिंक होने का शक है।
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम द्वारा नोटिस देकर मच्छी मंडी फिरोजपुर के यूनिश पुत्र सुरेंद्र को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि एनआईए को इस व्यक्ति पर यह संदेह है कि इसके मोबाइल फोन पर विदेशी नंबर से गैंगस्टरों की कॉल आती रहती है, जबकि इसकी माता-पिता में अपना पक्ष देते हुए इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। बताया जाता है कि एनआईए द्वारा खाई फेमेंकी और एक साइयांवाला के व्यक्ति को भी एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है, जिनमें से एक सरकारी स्कूल में नौकरी करता है ।
बता दें कि बुधवार तड़के एन.आई.ए. ने पंजाब के मोगा जिले के गांव तख्तूपुरा में एक शराब ठेकेदार के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस ठेकेदार से गैंगस्टर अर्श ने फिरौती मांगी थी और इस ठेकेदार ने फिरौती का कुछ हिस्सा अर्श डाला को दिया था। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एनआईए जांच कर रही है।