Edited By Urmila,Updated: 14 Feb, 2024 03:52 PM

डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन कम स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्रा शिक्षा अभियान अथारिटी पंजाब की ओर से समूह जिला शिक्षा अफसरों (ऐ.सि.) को पत्र जारी किया गया है
लुधियाना (विक्की): डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन कम स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्रा शिक्षा अभियान अथारिटी पंजाब की ओर से समूह जिला शिक्षा अफसरों (ऐ.सि.) को पत्र जारी किया गया है जिसमें समग्रा शिक्षा अभियान अधीन चल रहे गैर जरूरी बैंक खाते बंद करवाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।
उक्त अभियान के तहत 24 जनवरी 2024 को सचिव वित्त कम डायरेक्टर, वित्तीय संस्थाएं, बैंक द्वारा अलग-अलग विभागों अधीन चल रहे बैंक खातों संबंधी बैठक की गई जिसमें शिक्षा से संबंधित बैंक खातों की सूची मुहैया करवाई गई और गैर जरूरी बैंक खातों को तुरंत बंद करने की हिदायत दी गई।
बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि समग्रा शिक्षा अभियान सोसायटी पंजाब अधीन खोले गए अपने खातों संबंधी आपके जिले अधीन जिला स्तर, ब्लाक स्तर जा स्कूल स्तर पर समग्रा सैंटर स्कीम के लिए एस.एन.ए. खाता एक्सिस बैंक और समग्रा (एस.एस.ए.) स्टेट स्कीम के लिए एच.एफ.डी.सी. बैंक खातों के अलावा समग्रा शिक्षा अभियान अधीन जो भी गैर जरूरी बैंक खाते चल रहे हैं, ऐसे बैंक खाते जल्द बंद करवाए जाएं और इस उपरांत सूचना मुख्य दफ्तर को भेजी जाए। उक्त अनुसार तुरंत की गई कार्रवाई को यकीनी बनाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here