Edited By Kalash,Updated: 09 Nov, 2024 01:00 PM
इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आदमपुर एयरपोर्ट से इन दोनों रूटों के लिए बिडिंग की प्रक्रिया की गई है।
पंजाब डेस्क : पंजाबियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के अनुसार अब जयपुर और मुंबई जाना आसान हो जाएगा। खबर मिली है कि आदमपुर एयरपोर्ट से जयपुर और मुंबई के लिए फ्लाइट जल्द शुरू हो सकती हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आदमपुर एयरपोर्ट से इन दोनों रूटों के लिए बिडिंग की प्रक्रिया की गई है। इस बिडिंग प्रक्रिया में एयरलाइन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी आने वाले दिनों में आदमपुर एयरपोर्ट का दौरा कर सकते हैं।
इन फ्लाइट्स के शुरू होने से लोगों और व्यापारियों को खूब फायदा होगा। इसके साथ ही लोग हिमाचल घूमने या फिर धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आसानी से आ सकेंगे। आपको बता दें कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट 35 एकड़ जमीन में बना है और यहां से 2018 में पहली फ्लाइट शुरू हुई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here