Kapil Sharma Show के बाद अब Web Series पर नजर आएंगे Navjot Sidhu, तस्वीर आई सामने
Edited By Vatika,Updated: 23 Sep, 2024 01:30 PM
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिद्धू एक वेब सीरीज
पंजाब डेस्कः पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिद्धू कपिल शर्मा के शो के बाद एक वेब सीरीज पर नजर आने वाले है। इसकी जानकारी खुद सिद्धू ने सोशल मीडिया पर दी है।
इंस्टाग्राम पर सिद्धू ने मशहूर यू-ट्यूबर और अभिनेता भूवन बाम के साथ तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा सुपरस्टार @bhuvan.bam22 के साथ ⭐️ Taaza Khabar S2 की शूटिंग। आपको बता दें कि भुवन बाम की हिट वेब सीरीज 'ताजा खबर' के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज हो गया है। हिमांक गौर द्वारा निर्देशित 'ताजा खबर 2' की शूटिंग शुरू हो गई है और यह जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज होगी।