Edited By Vatika,Updated: 17 Mar, 2021 02:14 PM

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की धर्मपत्नी और पूर्व विधायक डा. नवजोत कौर सिद्धू को आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब वूमैन विंग की प्रधान नियुक्त किया गया है।
जालंधर /चंडीगढ़ः पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की धर्मपत्नी और पूर्व विधायक डा. नवजोत कौर सिद्धू को आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब वूमैन विंग की प्रधान नियुक्त किया गया है।
इसका ऐलान चंडीगढ़ में हुई जाट महासभा में पंजाब के प्रधान और राष्ट्रीय हरपाल सिंह हरपुरा की तरफ से किया गया। सिद्धू को पंजाब में महिला विंग की मज़बूती करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इस मौके पर कैप्टन के साथ सिद्धू की मुलाकात होने से पहले नवजोत कौर सिद्धू ने बयान देते कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू को किसी भी पद का लालच नहीं है। उनका उद्देश्य लोगों के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि 2 साल से जिम्मेदारी मिलने की बात हो रही थी, जो अभी तक नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के भले के लिए सिद्धू को जो भी सही लगेगा, वह वही करेंगे।