Edited By Sunita sarangal,Updated: 31 Jan, 2021 05:40 PM

अपने शायराना अंदाज में सरकार को चुनौती देने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ दहाड़.....
अमृतसर: अपने शायराना अंदाज में सरकार को चुनौती देने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने एक बार फिर केंद्र के खिलाफ दहाड़ लगाई। किसान आंदोलन के हक में नवजोत सिद्धू ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ‘वह गुल ही नहीं जिसमें खुशबू नहीं, वह दिल ही नहीं जिसमें उल्फत नहीं, लाख जौहर हों सरकार में... एक इंसानियत नहीं तो कुछ भी नहीं।'
इसके साथ ही सिद्धू ने एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें युवा किसान सिंघू बार्डर पर 'बोले सो निहाल' और 'पंजाब-हरियाणा एकता जिंदाबाद' के नारे भी लगा रहे हैं। वीडियो पर लिखा गया है कि 'यह वीडियो 30 जनवरी की है। यह नारे सिंघू बार्डर पर तब लग रहे हैं जब एक दिन पहले भाजपा के गुंडों द्वारा किसानों पर हमला किया गया था।'
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों का आंदोलन आज 68वें दिन भी जारी है। संयुक्त किसान मोर्चे ने प्रधानमंत्री द्वारा ऑल पार्टी मीटिंग में केंद्र सरकार के प्रस्ताव बारे दिए बयान का नोटिस लिया। उन्होंने कहा कि किसान अपनी चुनी हुई सरकार को मनाने के लिए दिल्ली आए हैं और इसलिए सरकार से बातचीत करने के लिए किसान जत्थेबंदियों के दरवाजे बंद होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। किसान तीनों कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने और एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।