Edited By Vatika,Updated: 08 Feb, 2023 01:48 PM

सिद्धू की रिहाई से पहले पंजाब सरकार ने बड़ा झटका दिया है।
पटियालाः पटियाला जेल में 1988 के रोडरेज मामले में सजा काट रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू की रिहाई से पहले पंजाब सरकार ने बड़ा झटका दिया है। पंजाब सरकार द्वारा सिद्धू के पटियाला स्थित रिहायश की सुरक्षा वापिस ले ली गई है।
सूत्रों अनुसार सिद्धू के पटियाला स्थित घर में 4 कर्मचारी तैनात थे और यह सुरक्षा गत रात तक मौजूद थी पर आज से सुरक्षा गार्ड को वापिस बुला लिया गया है। फिलहाल इस बारे ना कोई लिखती आदेश सामने आए है और ना ही कोई अधिकारिक बयान आया है पर सिद्धू के परिजनों ने इसकी पुष्टि कर दी है।
पटियाला जेल में सजा काट रहे है सिद्धू
बता दें कि सिद्धू 1988 के रोडरेज केस में 1 साल की सजा भुगत रहे है। गत 26 जनवरी को समय से पहले रिहा होने वाले कैदियों की सूची में सिद्धू का नाम होने पर चर्चा को लेकर कई दिनों में सुर्खियों में थे। कहा जा रहा था कि गणतंत्र दिवस को रिहा होने वाले 51 कैदियों की सूची में सिद्धू का नाम भी शामिल है पर इस बार राज्य सरकार द्वारा किसी भी कैदी को रिहा नहीं किया गया।