Edited By Kamini,Updated: 15 Feb, 2025 06:49 PM
![national equestrian championship organized in punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_39_172458680nationalequestrianchamp-ll.jpg)
पुलिस महानिदेशक (DGP) पंजाब गौरव यादव ने आज पंजाब पुलिस द्वारा पीएपी कैंपस, जालंधर में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 (टेंट पेगिंग) का उद्घाटन किया।
चंडीगढ़/जालंधर : पुलिस महानिदेशक (DGP) पंजाब गौरव यादव ने आज पंजाब पुलिस द्वारा पीएपी कैंपस, जालंधर में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 (टेंट पेगिंग) का उद्घाटन किया। इस अनूठी चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों, केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों, सेना, नौसेना और कुछ निजी क्लबों की कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं, जिसका समापन 23 फरवरी को होगा।
डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट सांझा करते हुए कहा, "पंजाब पुलिस को भारतीय घुड़सवारी महासंघ के तत्वावधान में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी करने पर गर्व है, जिसमें देश भर के पुलिस बलों, सीएपीएफ, सेना, नौसेना और निजी क्लबों से 15 टीमें, 125 घोड़े और शीर्ष घुड़सवार भाग ले रहे हैं।" चैंपियनशिप के लिए 20 सदस्यीय पंजाब पुलिस घुड़सवारी टीम को शुभकामनाएं देते हुए डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस घुड़सवारी टीम का नेतृत्व डीआईजी प्रशासन पीएपी इंद्रबीर सिंह करेंगे और टीम अपने 24 घोड़ों के साथ भाग ले रही है। यह पहली बार है कि किसी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ने राष्ट्रीय क्वालीफायर में क्वालीफाई प्राप्त की है और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में भाग लिया है। इस चैंपियनशिप के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं के संचालन और निर्णय के लिए भारतीय घुड़सवारी महासंघ, नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जूरी सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इस चैंपियनशिप में विभिन्न टीमों के 15 से 20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_40_088739894punjab-police-jalandhar.jpg)
डीजीपी ने आगे कहा कि चैंपियनशिप कौशल, अनुशासन और परंपरा का एक संयोजन है और मुझे विशेष रूप से राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिफाइ करने के बाद पहली बार एक आईपीएस अधिकारी को प्रतिस्पर्धा करते हुए देखकर गर्व हो रहा है।" उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय टेंट पेगिंग चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से भारतीय टीम का चयन किया जाएगा, जो वर्ष 2025-26 के दौरान आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_40_450193612punjab-police-dgp.jpg)
डीजीपी गौरव यादव, जो राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप के मुख्य संरक्षक हैं, ने जनता और घुड़सवारी प्रेमियों को इस भव्य आयोजन का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आगे बताया कि चैंपियनशिप देखने के लिए कोई अलग टिकट जारी नहीं किया गया है। भारतीय घुड़सवारी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में 125 घुड़सवार अपने 125 घोड़ों के साथ भाग लेंगे। यह चैंपियनशिप इससे पहले 2 बार 2016 और 2017 में पीएपी कैंपस, जालंधर में आयोजित की जा चुकी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एमएफ फारूकी प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष हैं और डीआईजी इंद्रबीर सिंह प्रशासनिक सचिव हैं, जबकि कमांडेंट 7वीं बटालियन पीएपी गुरतेजिंदर सिंह शो सचिव हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here