Edited By Vatika,Updated: 01 Mar, 2023 04:12 PM

तेजधार हथियार से 2-3 वार कर दिए, जिससे अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
संगरूर : लोंगोवाल के गांव मंडेर कलां में मां की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सुरिंदर लांबा एस. एस. पी. संगरूर ने बताया कि मिट्ठू सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी मंडेर कला, जोकि गुरुद्वारा साहिब में काम करता है, ने गत दिवस जब घर आया तो गुरदीप सिंह ने दोपहर के समय बिस्तर पर बैठी मां के सिर पर तेजधार हथियार से 2-3 वार कर दिए, जिससे अमरजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी गुरदीप सिंह दिमागी तौर पर परेशान रहता था और अपने माता-पिता से पैसों की मांग करता रहता था। ना देने पर वह लड़ाई-झगड़ा करता था, इसी के चलते उसने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।