Edited By Vatika,Updated: 03 Mar, 2022 03:01 PM

यूक्रेन संकट को लेकर पंजाब कांग्रेस में फिर खींचतान शुरू हो गई है।
चंडीगढ़: यूक्रेन संकट को लेकर पंजाब कांग्रेस में फिर खींचतान शुरू हो गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, राज्य प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ और राज्य इंचार्ज हरीश चौधरी पर सीधा हमला बोला है।
मनीष तिवारी ने कहा है कि यूक्रेन में पंजाब के बच्चे खतरे में हैं तो चन्नी, सिद्धू, जाखड़ और चौधरी क्या कर रहे हैं..? उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस के ये नेता कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं और न ही उनकी आवाज़ सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्या सिर्फ़ पंजाब के सांसद को ही आवाज़ बुलंद करनी चाहिए। कांग्रेस के सांसद का ट्वीट स्पष्ट संकेत दे रहा है कि वोटिग चाहे हो गई हो लेकिन अभी भी पंजाब कांग्रेस में कलह ख़त्म नहीं हुआ है।