राज्यसभा सांसद साहनी ने ट्रेनी पायलट कुलवीर कौर को पहली शहीद भगत सिंह पंजाब स्कॉलरशिप के 5.80 लाख रुपये सौंपे

Edited By Ramanjit Singh,Updated: 30 Aug, 2022 06:54 PM

mp sahni handed over scholarship to trainee pilot kulveer kaur

राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी द्वारा शुरु की गई स्कॉलरशिप के तहत ट्रेनी पायलट कुलबीर कौर को राशी सौंपी गई है। कुलवीर कौर यह स्कॉलरशिप राशि हासिल करने वाली पहली कैंडीडेट बन गई है। साहनी द्वारा ऐलान किया गया था कि वह राज्यसभा सदस्य के तौर पर...

 

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह)

पंजाब में बहुत प्रतिभा है, जो आर्थिक अभाव की वजह से निखर नहीं पाती। प्रतिभावान युवाओं को पेशेवर करियर बनाने और अपना भविष्य संवारने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में बस थोड़ी सी मदद की आवश्यकता है, उसके बाद वे स्वयं सफलता प्राप्त कर लेंगे। पंजाब के युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने में सहायता करने के उद्देश्य से हाल ही में शुरू की गई  "शहीद भगत सिंह पंजाब स्कॉलरशिप फंड" इस पूरी प्रक्रिया में एक अहम योगदान निभाएगी । यह बात राज्यसभा सांसद एवं समाजसेवी पद्मश्री विक्रमजीत सिंह ने ट्रेनी पायलट कुलवीर कौर को 5.80 लाख का शहीद भगत सिंह स्कॉलरशिप फंड का पहला चेक देते हुए कही। 

मालूम हो की कुलवीर कौर ट्रेनी पायलट का पूरा कोर्स कर चुकी है अब वे इस आर्थिक मदद से पुणे स्थित एक शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेकर, दो महीने के भीतर एक वाणिज्यिक पायलट होगी।  वह उन सभी गरीब योग्य छात्रों के लिए रोल मॉडल होंगी जो धन की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं।
विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बरनाला के पास  महल कलां की रहने वाली कुलवीर कौर बेहद गरीब घर से है। उनके पिता एक गरीब किसान हैं और मां आंगनबाडी कार्यकर्ता ।
सांसद विक्रमजीत सिंह द्वारा वित्त पोषित यह छात्रवृत्ति कोष पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष  कुलतार सिंह संधवां द्वारा शुरू किया गया था, जो इस छात्रवृत्ति कोष के अध्यक्ष है और खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर उपाध्यक्ष है। यह पहली छात्रवृत्ति है जो कुलवीर कौर को उनके पेशेवर करियर के लिए दी जा रही है। ।
जल्द ही कमर्शियल पायलट बनने के लिए उन्हें बधाई देते हुए विक्रमजीत सिंह ने कहा कि न केवल हम उन्हें यह स्कॉलरशिप दे रहे हैं बल्कि हम उन्हें उनके व्यक्तित्व विकास और अंग्रेजी भाषा में क्षेष्ठता के लिए भी तैयार करेंगे ताकि कल जब पंजाब की यह बेटी जब अपने घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयरबस उड़ाएगी तो पूरे सूबे को उसपर गर्व हो । विक्रमजीत ने यह भी बताया की पहले वह अपने भविष्य के लिए कनाडा जा रही थी लेकिन हमारे कहने पर उसने यहां कमर्शियल पायलट कोर्स शुरू किया। हम सभी को उन पर गर्व है और हम उनके लंबे और सफल करियर की कामना करते हैं।
वहीं, कुलवीर कौर ने कहा कि उसने प्रशिक्षु पायलट के रूप में 150 घंटे की उड़ान पूरी कर ली है और 50 घंटे की उड़ान के बाद वह वाणिज्यिक पायलट बनेगी। उसने कहा कि उसका पायलट बनने का सपना था जो अब सांसद विक्रमजीत सिंह द्वारा शुरू किए गए इस छात्रवृत्ति कोष के तहत पूरा हो गया है। उन्होंने पंजाब के अन्य छात्रों से भी कनाडा जाने और वहां बसने का अपना मन बदलने की अपील की।

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!