MP हरभजन सिंह का जालंधर के लिए सराहनीय कदम, दी ये बड़ी सहूलियत

Edited By Urmila,Updated: 19 Mar, 2025 10:15 AM

mp harbhajan singh gave this big facility

राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने एम.पी. लैड फंड से सिविल सर्जन कार्यालय एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी को 3 एंबुलैंस भेंट की।

जालंधर (चोपड़ा): राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने एम.पी. लैड फंड से सिविल सर्जन कार्यालय एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी को 3 एंबुलैंस भेंट की। इन एम्बुलैंस का उपयोग जिले में मरीजों के परिवहन और उनके त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा। सांसद हरभजन सिंह ने इसके अलावा दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला रैडक्रॉस सोसायटी को 5 बैटरी चालित व्हीलचेयर भी प्रदान की। सांसद और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एंबुलैंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

mp harbhajan singh

सांसद हरभजन ने कहा कि इन 5 एम्बुलैंस में से 2 एंबुलैंस सिविल सर्जन कार्यालय और 1 एम्बुलैंस रैडक्रॉस सोसायटी को दी गई है। यह एंबुलेंस मरीजों को जल्द और सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगी। उन्होंने जिला वासियों की भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे जनता की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध है।

डिप्टी कमिश्नर ने सांसद की इस पहल के लिए सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस के माध्यम से किसी भी मरीज या दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर बेशकीमती जीवन बचाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मोहल्ला सरन तहसील नकोदर के जगदीश, गांव मालोवाल की सुखजीत कौर, बस्ती बावा खेल के जसवीर सिंह, गांव सिंधर के अमरीक सिंह और गांव कांग कलां के यादविंदर सिंह को इन व्हील चेयर का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल, जिला प्रोग्राम अधिकारी-कम-सचिव जिला रैडक्रॉस सोसायटी मनजिंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!