Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 11:47 PM

पंजाब से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। पटियाला शहर में रेलवे लाइन पर बीती रात धामोमाजरा की रहने वाली गुरप्रीत कौर ने अपनी 10 महीने की बच्ची सहित ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।
पंजाब डैस्क : पंजाब से एक बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। पटियाला शहर में रेलवे लाइन पर बीती रात धामोमाजरा की रहने वाली गुरप्रीत कौर ने अपनी 10 महीने की बच्ची सहित ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना रेलवे पुलिस के एसएचओ इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला और एक छोटी बच्ची ट्रेन के नीचे आ गई हैं। सूचना मिलते ही एएसआई गुरजंत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा गया तो खून के निशान तो मौजूद थे, लेकिन वहां कोई शव नहीं मिला।
जांच करने पर पता चला कि महिला को उसके परिजन वहां से उठा कर ले गए थे। जांच में सामने आया कि महिला का नाम गुरप्रीत कौर (25 वर्ष) है और वह धामोमाजरा की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार जब गुरप्रीत कौर को वहां से उठाया गया, तब उसमें सांस चल रही थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसका शव घर ले आए। वहीं, छोटी बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी ओर, युवती के पिता कुलवंत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी और उसके पति के बीच रोज झगड़ा होता था। उन्होंने बताया कि दोनों ने पांच साल पहले अपनी मर्जी से ‘लव मैरिज’ की थी और उनके दो बच्चे थे — एक बड़ा बेटा और एक छोटी बेटी। उन्होंने कहा कि बेटी को उसका पति और ससुराल वाले तंग करते थे। इसके अलावा, गुरप्रीत कौर के पति के किसी और लड़की के साथ भी संबंध थे। इन्हीं सब परेशानियों से तंग आकर गुरप्रीत कौर ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।