Edited By Kalash,Updated: 30 Mar, 2025 03:03 PM

एक विवाहिता ने अपने सास ससुर द्वारा तंग परेशान करने के कारण जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली।
गुरदासपुर (विनोद): एक विवाहिता ने अपने सास ससुर द्वारा तंग परेशान करने के कारण जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। गुरदासपुर सदर पुलिस ने मृत्का की मां के बयान के आधार पर मृतका की सास व ससुर के विरूद्व केस दर्ज कर ससुर को गिरफ्तार कर लिया जबकि सास फरार होने में सफल हो गई।
एक महिला कमलेश पत्नी शीदा मसीह निवासी शहजादा नंगल गुरदासपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी बेटी कोमल का विवाह गांव अमीपुर निवासी संदीप पुत्र करमा शाह से विवाहित थी। कमलेश ने बताया कि उसके बेटे लब्बा को किसी को फोन आया कि कोमल ने कुछ जहरीली चीज खा ली है तथा उसकी हालत गंभीर है। वह तुरंत अपने बेटे के साथ गांव अमीपुर कोमल के ससुराल पंहुची। वहां पर कोमल तड़प रही थी तथा उसने बताया कि उसकी सास मंजीत तथा ससुर करमा उसे तंग परेशान करते थे,जिस कारण उसने जहरीली चीज खाई है। कमलेश ने बताया कि कोमल को तुरंत गुरदासपुर के एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया,जहां उसकी मौत हो गई।
इस संबंधी सहायक सब इंस्पेक्टर जीवन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कमलेश के ब्यान के आधार पर मृतका की सास मंजीत तथा ससुर करमा के विरूद्व केस दर्ज कर करमा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सास फरार हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here