Edited By Vatika,Updated: 24 Dec, 2022 10:56 AM

उनकी माता चरन कौर मानसा स्थित हवेली में ही है।
मानसा: बहुचर्चित गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह विदेश के लिए फिर से रवाना हो गए है। भारी सुरक्षा में सिद्धू के पिता दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से यू.के. के लिए रवाना हुए जबकि उनकी माता चरन कौर मानसा स्थित हवेली में ही है। हालांकि उनके यू.के जाने का कारण नहीं पता चल सका है।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने पुत्र के हत्यारों को गिरफ्तार करवाने व गैंगस्टर कलचर का सफाया करवाने के लिए संघर्ष की राह पर हैं। ऐसे में पुलिस को संकेत मिले हैं कि उनकी आवाज दबाने के लिए किसी समय भी उन पर हमला हो सकता है। इसी के चलते मानसा पुलिस ने घर के बाहर चौकसी बढ़ा दी है। पूरा गांव मूसेवाला पूरी तरह सील होने के कारण पुलिस छावनी में तबदील हो चुका है क्योंकि, मूसेवाला के घर के बाहर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई है। इस गांव के अंदर जाने व आने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। घर के बाहर एल.एम.जी. के साथ भारी फोर्स लगाई गई है।