Edited By Kalash,Updated: 09 Oct, 2025 04:29 PM

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है।
मोहाली: मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किए गए हैं। वहीं मामले के जांच अधिकारी को भी नोटिस जारी कर 15 नवंबर को तलब किया गया है। इसके साथ ही जगदीप उर्फ जग्गी, कंवरजीत सिंह और लवप्रीत सिंह को निजी पेशी से छूट दी गई है।
बता दें कि खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले में हरविंदर सिंह रिंदा, लखवीर सिंह और दीपक की अहम भूमिका सामने आई है। पुलिस उन्हें भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया में है। करीब दो साल पहले इस मामले में कनाडा में रहने वाले लखबीर सिंह लंडा की तरनतारन के गांव कीड़ियां में चार कनाल जमीन कुर्क की गई थी और 17 फरवरी 2023 को पुलिस ने मुख्य आरोपी गुरपिंदर उर्फ पिंडू को गिरफ्तार किया था जो लंडा का करीबी सहयोगी है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने इस मामले में 13 व्यक्तियों के खिलाफ चालान भी पेश किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here