Edited By Vatika,Updated: 10 May, 2022 09:24 AM

मोहाली में गत रात इंटैलीजैंस विंग के दफ़्तर में हुए धमाके के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है।
मोहाली: मोहाली में गत रात इंटैलीजैंस विंग के दफ़्तर में हुए धमाके के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है। भगवंत मान ने लिखा कि मोहाली में हुए धमाके की जांच पंजाब पुलिस की तरफ से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी पंजाब का माहौल ख़राब करने की कोशिश की, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस हमले की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन किया गया है। घटनास्थल पर एन.आई.ए. भी जाएगी। कुछ संदिग्ध व्यक्ति भी देखें गए है। पुलिस की तरफ से सी.सी.टी.वी. फुटेज भी खंगाली जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मोहाली में सोमवार शाम करीब 7.30 पर खुफिया विभाग के मुख्यालय के बाहर धमाका हुआ। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, "खुफिया विभाग के दफ्तर की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई वस्तु आकर गिरी, जिससे धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में ऑफिस के कई शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ।