Edited By Kalash,Updated: 01 Jan, 2025 04:00 PM
यह कार्रवाई डायेक्टरेट एन्फोर्समेंट जसकरण बराड़ के दिशा निर्देशों पर की गई।
लुधियाना : जिला जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग ने स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन से बीड़ी के 34 नग बिना बिल के कब्जे में लिए। यह कार्रवाई डायेक्टरेट एन्फोर्समेंट जसकरण बराड़ के दिशा निर्देशों पर की गई। इसमें स्टेट टैक्स ऑफिसर अवनीत सिंह भोगल ने इंस्पेक्टर व पुलिस मुलाजिम ने साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार बीड़ी के नग बिहार से फिरोजपुर जाने थे लेकिन बीते दिनों किसान आंदोलन के चलते पंजाब बंद की कॉल के कारण कई ट्रेनें कैंसिल हो गई। इसमें मॉल को सोमवार को एक दलाल द्वारा लुधियाना पर ही उतार लिया गया और मंगलवार को री-बुकिंग कर आगे फिरोजपुर भेजा जाना था, किन्तु विभागीय अधिकारियों ने इनफार्मेशन के आधार पर कार्रवाई कर पासरो की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि नगों को लुधियाना मोबाइल विंग कार्यालय लेकर जाया जाएगा और फिजिकल जांच कर टैक्स के साथ साथ जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकारियों को कार्रवाई से अच्छे राजस्व की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here