Edited By Kalash,Updated: 24 Mar, 2025 11:48 AM

आधी रात 3:00 गांव वासी इकट्ठा हो गए और गांव वासियों ने गांव के गुरुद्वारा साहिब के लाउडस्पीकर से गांव में अनाउंसमेंट करवाई
समराला (वर्मा, सचदेवा): समराला के नजदीकी गांव टोडरपुर में बीती रात 2:00 बजे गांव के एक घर की छत पर जंगली जानवर चीता दिखाई दिया। इसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। इसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आधी रात 3:00 गांव वासी इकट्ठा हो गए और गांव वासियों ने गांव के गुरुद्वारा साहिब के लाउडस्पीकर से गांव में अनाउंसमेंट करवाई कि गांव में जंगली जानवर चीता आ गया है। इसके लिए अपना, अपने बच्चों और अपने पालतू जानवरों का ध्यान रखें।
इसकी सूचना समराला पुलिस और संबंधित विभाग को दी गई। समराला पुलिस सुबह-सुबह गांव पहुंच गई। गांव वासी सोनू ने बताया कि बीती रात करीब 12:00 बजे घर के बाहर कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली और जब रात करीब 2:00 बजे उसे अपने कोठे के पास किसी जानवर के चलने की आवाज सुनाई दी तो वह तुरंत बाहर आया और देखा कि एक तेंदुआ जैसा जानवर भाग रहा है। उसने तुरंत अपने सी.सी.टी.वी खंगाले और देखा कि चीता उसके कोठे में करीब 12 मिनट तक रहा और उसके बाद वह कहीं चला गया।

सोनू ने बताया कि एक दिन पहले गांव में 2 कुत्तों के भी खाए हुए शव मिले थे, जिससे पता चलता है कि तेंदुआ 1-2 दिन से उनसे गांव में घूम रहा है। मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. समराला पवितर सिंह ने बताया कि सी.सी.टी.वी. में तो यह चीते की तरह लग रहा है। उन्होंने वन विभाग वाइल्डलाइफ को इसकी सूचना दे दी है और संबंधित विभाग आकर इसकी जांच करेगा। उन्होंने कहा कि हमने गांव में अनाउंसमेंट भी कर दी है कि गांव वासी अपने बच्चों और पशुओं का विशेष ध्यान रखें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here