Edited By Kamini,Updated: 08 Apr, 2025 06:06 PM

इंस्पेक्टर रविंदर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और दवाइयां जब्त कर ली हैं।
अबोहर : पंजाब के अबोहर में एक मेडिकल स्टोर के सील होने की खबर मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक वरिंदर सिंह बराड़ के दिशा-निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग इंस्पेक्टर ने गांव अमरपुरा में बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल स्टोर से दवाइयां जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। ड्रग इंस्पेक्टर हरिता बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस गांव में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहा है।
इस पर उन्होंने बहावलवा पुलिस की मौजूदगी में अमरपुरा स्थित जनता मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान जांच करने पर पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक सतपाल द्वारा बिना किसी लाइसेंस के चलाया जा रहा था और यहां से 16 प्रकार की दवाइयां बरामद की गई, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। बहावलवा थाने के इंस्पेक्टर रविंदर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है और दवाइयां जब्त कर ली हैं तथा धारा 18सी के तहत अदालत में चालान पेश किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से उनकी पुलिस टीम विभाग के साथ मौजूद थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here