Edited By Urmila,Updated: 29 Aug, 2025 10:13 AM

मोगा के कबाड़ बाजार में स्थित पुराने टायरों के एक गोदाम में भयानक आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान होने का पता लगा है।
मोगा (आजाद) : मोगा के कबाड़ बाजार में स्थित पुराने टायरों के एक गोदाम में भयानक आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान होने का पता लगा है। आग लगने की घटना का पता लगने पर भारी गिनती में लोग एकत्रित हो गए तथा तुरंत आग बुझाने का प्रयत्न करते फायर ब्रिगेड मोगा को सूचित किया। जिस पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी के अलावा फायर अफसर दविन्द्र सिंह, जगतार सिंह, बेअंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह, इकबाल सिंह, हरमनबीर सिंह, नवनीत कुमार के अलावा भारी संख्या में फायर कर्मचारी मौके पर पानी की भरी गाड़ियां लेकर पहुंचे तथा बड़ी मुश्किल से छत पर चढ़कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस मौके मेयर बलजीत सिंह चानी ने बताया कि हमारे फायर ब्रिगेड के मुलाजिमों ने लोगों की मदद से बड़ी हिम्मत तथा दिलेरी दिखाकर आग बुझाई, जिस कारण आसपास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार टायरों के गोदाम पर पड़ी तरपाल, बिजली स्पार्क की चपेट में आ गई, जिस कारण आग गोदाम में फैल गई तथा चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। इस मौके पुलिस मुलाजिम भी मौजूद थे। मेयर बलजीत चानी ने कहा कि सारे दुकानदारों को अपनी दुकानों में आग बुझाने के लिए आग बुझाओ यंत्र जरूर रखने चाहिए, ताकि आग से कोई नुकसान न हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here