शहर में टायरों के गोदाम में लगी भयानक आग ने मचाया हड़कंप, मंजर देख सहमे लोग

Edited By Urmila,Updated: 29 Aug, 2025 10:13 AM

massive fire breaks out in tire warehouse in junk market

मोगा के कबाड़ बाजार में स्थित पुराने टायरों के एक गोदाम में भयानक आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान होने का पता लगा है।

मोगा (आजाद) : मोगा के कबाड़ बाजार में स्थित पुराने टायरों के एक गोदाम में भयानक आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुक्सान होने का पता लगा है। आग लगने की घटना का पता लगने पर भारी गिनती में लोग एकत्रित हो गए तथा तुरंत आग बुझाने का प्रयत्न करते फायर ब्रिगेड मोगा को सूचित किया। जिस पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी के अलावा फायर अफसर दविन्द्र सिंह, जगतार सिंह, बेअंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह, इकबाल सिंह, हरमनबीर सिंह, नवनीत कुमार के अलावा भारी संख्या में फायर कर्मचारी मौके पर पानी की भरी गाड़ियां लेकर पहुंचे तथा बड़ी मुश्किल से छत पर चढ़कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

fire tire ware house

इस मौके मेयर बलजीत सिंह चानी ने बताया कि हमारे फायर ब्रिगेड के मुलाजिमों ने लोगों की मदद से बड़ी हिम्मत तथा दिलेरी दिखाकर आग बुझाई, जिस कारण आसपास की दुकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार टायरों के गोदाम पर पड़ी तरपाल, बिजली स्पार्क की चपेट में आ गई, जिस कारण आग गोदाम में फैल गई तथा चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। इस मौके पुलिस मुलाजिम भी मौजूद थे। मेयर बलजीत चानी ने कहा कि सारे दुकानदारों को अपनी दुकानों में आग बुझाने के लिए आग बुझाओ यंत्र जरूर रखने चाहिए, ताकि आग से कोई नुकसान न हो सके।

fire tire ware house

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!