Edited By Urmila,Updated: 18 Nov, 2024 01:59 PM
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कोतवाली लालगंज थानाक्षेत्र के चकोड़िया गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान शराब के नशे में आपस में हुई मारपीट में 2 युवकों की मौत हो गई
जालंधर/प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कोतवाली लालगंज थानाक्षेत्र के चकोड़िया गांव में वैवाहिक समारोह के दौरान शराब के नशे में आपस में हुई मारपीट में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पश्चिमी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (ए.एस.पी.) संजय राय ने बताया कि चकोड़िया गांव में शनिवार रात विदेशी गौतम की बेटी की शादी थी और लीलापुर थानाक्षेत्र के चितरी निवासी मनोज कुमार गौतम के घर से बारात आई थी। राय ने बताया कि बारात आने के बाद द्वार पूजा के दौरान शराब के नशे में आपस में कहासुनी के दौरान कुछ बारातियों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें पवन दीप (22), इंद्रजीत सिंह उर्फ जीत सिंह (32) एवं विशाल (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।
ए.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने घायलों को लालगंज ट्रोमा सैंटर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैडीकल कालेज ले जाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया और इंद्रजीत सिंह उर्फ जीत सिंह को एस.आर.एन. हॉस्पिटल (प्रयागराज) ले जाने की सलाह दी लेकिन प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घायल विशाल का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस के अनुसार पवन दीप सुल्तानपुर जिले के देलियांव गांव का एवं इंद्रजीत सिंह पंजाब के जालंधर का रहने वाला था। विशाल भी जालंधर निवासी है। राय ने बताया कि पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिवत कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इंद्रजीत की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
बड़े भाई अजीत सिंह ने बताया कि इंदरप्रीत को रोका गया लेकिन वह नहीं माना
इंदरप्रीत सिंह के बड़े भाई अजीत सिंह ने कहा कि जब से उन्हें पता चला कि इंदरप्रीत को एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश जाना है, उन्होंने उसे कई बार रोका। उन्होंने इंदरप्रीत को समझाया था कि वह वहां अकेले न जाएं, अगर कोई दिक्कत हुई तो वह क्या करेंगे, लेकिन इंदरप्रीत नहीं माने और अपने शार्गिद को अपने साथ ले गए। अगर उसने उनकी सुनी होती तो वह उनके बीच होता।
कुछ युवकों ने डी.जे. में पवन की छीनी थी चेन, फिर झगड़ा हुआ शुरू
अजीत सिंह ने बताया कि उसने इंदरप्रीत की पत्नी ममता से फोन पर बात हुई थी। ममता ने कहा कि डी.जे. में डांस करते समय शादी में आए कुछ युवकों ने पवन की चेन छीन ली। इस पर विवाद शुरू हो गया। मामला थोड़ा बढ़ा तो वहां मौजूद परिजनों ने दोनों को अलग कर मामला शांत कराया। लेकिन दूसरी तरफ से युवक के मन में रखे गुस्से के कारण गांव के पास अंधेरे में छिपे हुए थे। उन्हें सूचना मिली कि वे तीनों जा रहे हैं तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया और उन्हें तब तक पीटा जब तक वे जमीन पर गिर नहीं गये।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here