Edited By Vatika,Updated: 18 Nov, 2024 06:42 PM
बढ़ रहे हवा प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है।
पंजाब डेस्कः बढ़ रहे हवा प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के स्कूलों में फिजिकल कक्षाएं रोकने पर फैसला लेने को कहा है। यहां यह भी बता दें कि दिल्ली, हरियाणा के अलावा कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पंजाब में भी इस समय प्रदूषण से हालात काफी खराब हो गए हैं। ऐसे में राज्य सरकार भी स्कूलों को लेकर कोई फैसला ले सकती है। सरकार ऑनलाइन कक्षाओं को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जहां हाई कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं छोड़ बाकी कक्षाएं बंद करने को कहा है और अन्य राज्यों को भी इस पर ध्यान देने को कहा है, तो यह फैसला स्वाभाविक है कि प्रदूषण के कारण स्कूलों के संबंध में लिया जा सकता है।
दिल्ली में स्कूल बंद
बता दें कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के कारण रविवार को सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की थी। दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि स्कूलों में 10वीं और 12वीं के अलावा कोई भी क्लास नहीं लगेगी। इन कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई होगी,. इसकी जानकारी दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। सोमवार से GRAP-4 के लागू होने से कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी छात्रों के लिए कक्षाएं स्थगित कर दी जाएंगी। अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं लगाएंगे।
हरियाणा में भी ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी
इस संबंध में हरियाणा सरकार ने शनिवार को आदेश भी जारी कर दिया था। सरकार ने सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में प्रदूषण के स्तर का आकलन करने और स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया था।