Edited By Kalash,Updated: 16 Jul, 2024 03:08 PM

प्रवासियों से लूटपाट करने वाले एक व्यक्ति को थाना साहनेवाल की पुलिस ने काबू किया है।
लुधियाना (जगरूप): प्रवासियों से लूटपाट करने वाले एक व्यक्ति को थाना साहनेवाल की पुलिस ने काबू किया है। इस संबंध में थानेदार गुरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि काबू किया गया व्यक्ति प्रवासी मजदूरों से मोबाइल और नकदी छीनता था। थानेदार ने बताया कि इसने कुछ दिन पहले ही प्रेम विवाह करवाया है। वह किराय के मकान में रहता है और नशा करता था। इसके बाद बुरे तत्वों के साथ मिलने के बाद ऐसे कामों में पड़ गया और भोले भाले लोगों से लूटपाट करने लगा।
कल सूचना मिली थी कि वह माजरे गांव कि ओर से आ रहा है और उससे मोबाइल फोन भी मिल सकते हैं। सूचना विश्वसनीय थी, इसलिए पुलिस पार्टी ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे बिलगा कट से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मनी सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गांव जगतपुरा थाना सुनाम जिला संगरूर हाल निवासी सेखो दोराहा के रूप में हुई है। इस व्यक्ति के पास से 4 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here