Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Sep, 2024 08:05 PM
गिल रोड स्थित केंद्रीय तहसील में जाली रजिस्ट्री करवाने पहुंचे माफिया द्वारा पेश की गई रजिस्ट्री पर शक पड़ने पर जैसे ही सबरजिस्ट्रार ने आरोपियों को बुलाने का प्रयास किया तो इसकी भनक लगते ही वो तहसील से मौका पाकर फरार हो गए।
लुधियाना ( पंकज ) : गिल रोड स्थित केंद्रीय तहसील में जाली रजिस्ट्री करवाने पहुंचे माफिया द्वारा पेश की गई रजिस्ट्री पर शक पड़ने पर जैसे ही सबरजिस्ट्रार ने आरोपियों को बुलाने का प्रयास किया तो इसकी भनक लगते ही वो तहसील से मौका पाकर फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को तहसील केंद्रीय में कुछ लोग 1100 गज की रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील में पहुंचे। इस दौरान जब बार बार बुलाने पर भी एरिया का लंबड़दार गवाही के लिए फोटो करवाने के लिए आगे नहीं आया तो सबरजिस्ट्रार रेशम सिंह को मामले पर शक पड़ गया। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री करवाने आये आरोपी को बुलाने का प्रयास किया तो मौका पाकर वो तहसील से फरार हो गए। शख्स रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील में पहुंचा था उसके नाम पर रेवन्यू रिकॉर्ड में महज 100 गज जमीन ही बचती थी, जबकि जो रजिस्ट्री उसने तहसील में पेश की थी। उसमे वो एक हजार गज का रकबा बेचने की फ़िराक में था। बताया जाता है की उक्त रजिस्ट्री लोहारा एरिया से संबंधित थी !
जिसकी पुष्टि करते हुवे सबरजिस्ट्रार रेशम सिंह ने बताया की रजिस्ट्री पर शक पड़ने के बाद जैसे ही उन्होंने बेचने वाले और खरीददार को बुलाने का प्रयास किया तो मोके से भाग गए। उन्होंने बताया की मामले की जाँच चल रही है और वो जल्द ही इस संबंधी अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिख कर भेज रहे है !