Ludhiana : बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन बिजली के खंभों को ठोका, कई इलाकों की बिजली गुल

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Aug, 2024 09:51 PM

ludhiana uncontrolled truck hits half a dozen electricity poles

स्थानीय राहों रोड स्थित मुख्य रोड एक निजी स्कूल के नजदीक पड़ते इलाके में सड़कों का निर्माण करने वाले सीमेंट वाले ट्रक रोलर के चालक ने एक के बाद एक बिजली के करीब आधा दर्जन से अधिक बिजली के खंभों को ठोकते हुए सड़कों पर तारों के जाल बिछा दिए।

लुधियाना (खुराना) : स्थानीय राहों रोड स्थित मुख्य रोड एक निजी स्कूल के नजदीक पड़ते इलाके में सड़कों का निर्माण करने वाले सीमेंट वाले ट्रक रोलर के चालक ने एक के बाद एक बिजली के करीब आधा दर्जन से अधिक बिजली के खंभों को ठोकते हुए सड़कों पर तारों के जाल बिछा दिए। हादसे के कारण ट्रक ड्राइवर और इलाका निवासियों के बीच जमकर हंगामा हुआ और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। 

मामले संबंधी जानकारी देते इलाका निवासियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि ट्रक चालक संभावित नशे की हालत था, जिसके कारण उसका ट्रक पर नियंत्रण नहीं रहा और ब्रेक नहीं लगने के कारण ड्राइवर ने सड़क पर लगे बिजली के कई खंभे तोड़ दिए। हादसे के कारण 11 घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन इलाका निवासियों ने उसे काबू कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे  पुलिस कर्मचारियों ने ड्राइवर को काबू करने सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया। फिलहाल ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!