Edited By VANSH Sharma,Updated: 09 Jan, 2025 09:42 PM
शहर में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह से अगले तीन दिनों (72 घंटे) तक आवागमन के लिए बंद रहेगा...
लुधियाना: शहर में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह से अगले तीन दिनों (72 घंटे) तक आवागमन के लिए बंद रहेगा पखोवाल रोड रेलवे ओवर ब्रिज (आर.ओ.बी.)। इस दौरान ब्रिज का लोड टेस्ट (डिफ्लेक्शन टेस्ट) करवाया जाएगा। यह आर.ओ.बी. पखोवाल रोड नहर पुल से भाई बाला चौक तक आने-जाने के लिए उपयोग किया जाता है। नगर निगम के अधिकारियों ने निवासियों से अपील की है कि वे इस दौरान पखोवाल रोड नहर पुल से भाई बाला चौक की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि पखोवाल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित दोनों रेलवे अंडर ब्रिज (आर.यू.बी.) इस समय में सामान्य रूप से खुले रहेंगे। निवासियों को सराभा नगर और हीरो बेकरी चौक के रास्ते भाई बाला चौक तक पहुंचने के लिए आर.यू.बी. का उपयोग करने की सलाह दी गई है। नगर निगम द्वारा उठाए गए इन कदमों का उद्देश्य क्षेत्र में यातायात की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने निवासियों से सहयोग की अपील की है ताकि परीक्षण कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सके और यातायात में कोई विघ्न न आए।