Edited By Kamini,Updated: 07 Jan, 2025 01:22 PM
लुधियाना की रहने वाली एक महिला की घटिया करतूत सामने आई है। मामले को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लुधियाना (खुराना) : लुधियाना की रहने वाली एक महिला की घटिया करतूत सामने आई है। दरअसल लुधियाना कि की महिला ने जालंधर से एक बच्चा चुरा लिया है। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के जालंधर बाईपास चौक के नजदीक पड़ते अमन नगर इलाके में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने गत 25 दिसंबर को जालंधर से 3 महीने के नवजात बच्चे को चोरी कर लिया था।
मामले को लेकर जालंधर और लुधियाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम को सांझा कार्रवाई करते हुए महिला सहित गिरोह के 2 अन्य लोगों को धर दबोचा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। किराएदार महिला की करतूत सामने आने के बाद मकान मालिक द्वारा कमरा खाली करवा लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here