Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Mar, 2025 05:35 PM

होली के उपलक्ष में महानगर के कई होलसेल व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने बंद रखने की घोषणा की है।
लुधियाना (स्याल) : होली के उपलक्ष में महानगर के कई होलसेल व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने बंद रखने की घोषणा की है। जिनमे पुराना बाजार हौजरी एसोसिएशन के प्रधान कपिल जोशी व सीनियर उपप्रधान सुमित पारती ने बताया कि 14 मार्च व तालाब मंदिर रोड शॉपकीपर एसोसिएशन के हैप्पी वोहरा ने बताया 14 मार्च व शॉपकीपर एसोसिएशन बाग वाली गली के प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया 13,14 मार्च व मंडी बाग खजांचिया मिनी गुड मंडी के प्रधान रमेश जैन ने बताया 13 14 मार्च को एसोसिएशन की सभी दुकानें बंद रहेगी।