Ludhiana में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक लग गई पाबंदी, नए Order जारी

Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2025 09:38 AM

ludhiana strict action

उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त आदेश 31 मई, 2025 तक लागू रहेगा।

लुधियाना(पंकज) : डी.सी. हिमांशु जैन की तरफ से जिले में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कम्बाइन के साथ गेहूं की कटाई पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।

डी.सी. द्वारा जारी इन आदेशों में कटाई करने वाली कम्बाइनों के मालिकों को यह आदेश दिया गया है कि हार्वेस्टर कम्बाइन का उपयोग करने से पहले इसकी खेतीबाड़ी विभाग से इंस्पैक्शन करवानी अनिवार्य होगी। कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर सुपर एस.एम.एस. लगाए बिना चलाई नहीं जाएगी। डी.सी. ने कहा कि आम तौर पर कनक काटने के लिए कम्बाइन 24 घंटे काम करती है, इसलिए रात के समय कम्बाइन के चलने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

इसके अलावा रात के समय पूरी तरह से पकी हुई गेहूं की भी कटाई कर दी जाती है, जिसको सूखने में ज्यादा समय लगता है और मंडियों में इसे बेचने और खरीदने में काफी परेशानी होती है, इसी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। वहीं बेहद पुरानी हो चुकी मशीनों के साथ फसल की कटाई से गुणवत्ता प्रभावित होती है और खरीद एजैंसी इसे खरीदने में आनाकानी करती है जिससे नुकसान किसान का हो जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त आदेश 31 मई, 2025 तक लागू रहेगा।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!