लुधियाना की मुख्य सड़क जाम, इस ओर जाने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

Edited By Urmila,Updated: 01 Nov, 2024 03:06 PM

ludhiana s main road is jammed

दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी से 3 गरीबों के आशियाने जलकर राख हो गए।

लुधियाना : दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी से 3 गरीबों के आशियाने जलकर राख हो गए। पटाखे की चिंगारी से सबसे पहले एक झोपड़ी में आग लगी और देखते ही देखते आग ने अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और झोपड़ियों के अंदर सो रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। इससे नाराज लोगों ने आज गुस्से में आकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग की।

ludhiana jam

लुधियाना के जमालपुर रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी के पास गरीबों की झोपड़ियां बनी हुई हैं और पास में एक मंदिर भी है।  लोगों ने बताया कि बीती रात दिवाली की रात मंदिर कमेटी और अन्य लोग उनकी झोपड़ियों के सामने पटाखे चला रहे थे तो उन्होंने उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं माने और पटाखों की चिंगारी उनकी झोपड़ी पर जा गिरी, जिससे 3 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।

ludhiana road jam

इस बारे में बात करते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी की शादी होने वाली थी। उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी बेटी के दहेज के लिए एक-एक पैसा इकट्ठा किया था, लेकिन आग में सब कुछ जलकर राख हो गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को जमालपुर रोड को जाम कर धरना दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शन में पहुंचे जितेंद्र गोरिया और रितेश जयसवाल ने कहा कि इस घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। झुग्गीवासियों को भड़काने के लिए जानबूझकर पटाखे छोड़े गए। उन्होंने कहा कि दिवाली की रात झुग्गियों में आग लगने से गरीबों का सारा सामान, कपड़े और दोपहिया वाहन जलकर राख हो गये और वे सड़क पर आ गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया। उन्होंने मौके पर पीड़ितों से बात की और कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया और यातायात बहाल कराया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!