Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 09:49 PM

नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई महिम के तहत कार्रवाई करते हुए आज थाना सलेम टाबरी के इलाके पीरु बंदा मोहल्ले में एडीसीपी वन समीर वर्मा और एसीपी नार्थ दविंदर कुमार चौधरी की अगवाई में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया।
लुधियाना (अनिल) : नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई महिम के तहत कार्रवाई करते हुए आज थाना सलेम टाबरी के इलाके पीरु बंदा मोहल्ले में एडीसीपी वन समीर वर्मा और एसीपी नार्थ दविंदर कुमार चौधरी की अगवाई में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना सलेम टाबरी, थाना जोधेवाल और थाना दरेसी की पुलिस ने पीरु बंदा मोहल्ले में करीब दो दर्जन घरों में तलाशी अभियान चलाया गया।
एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर लुधियाना आईपीएस स्वप्न शर्मा द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि अगर उनके इलाके में किसी भी थाने में कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो उसे बिना किसी सिफारिश के जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।