Edited By Vatika,Updated: 22 May, 2025 09:33 AM

लुधियाना के लोग बेहद परेशान है, दरअसल...
लुधियाना(अशोक): लुधियाना के लादीयां कलां की श्री साईं एंक्लेव के निवासी बिजली के लंबे कट तथा छोटे ट्रांसफार्मर में रोज रोज आ रही खराबी की वजह से काफी परेशान हैं । इलाके के लोगों ने इस परेशानी को लेकर बिजली महकमे के खिलाफ खाली बाल्टियां तथा हाथ में टॉर्च लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
इलाके के निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि हमे परेशानी झेलते 5 साल हो गए हैं, हमारे इलाके में करीब दो सौ घर हैं तथा एक छोटा सा ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है जोकि आए दिन खराब रहता है जिसकी वजह से 12 से 15 घंटे बिजली गुल रहती है। उसने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में सारी सारी रात बिजली न आने की वजह से सभी लोगों की नींद पूरी नहीं होती और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बिजली न रहने के कारण पीने तथा नहाने के लिए पानी की भरी किल्लत हो रही है।
इलाका निवासियों ने कहा कि महकमे को बहुत बार मिन्नते कर चुके है कि इलाके की जरूरत के हिसाब से ट्रांसफार्मर बड़ा लगाया जाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने इलाके के विधायक तथा प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल नहीं लगाया गया तो हम दुखी हो कर हमे हाइवे पर रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हों जाएंगे।