Edited By Vatika,Updated: 26 Mar, 2025 04:55 PM

शादीशुदा व्यक्ति शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा रेप, अश्लील विडियो वायरल करने की देता रहा धमकी
लुधियाना (गौतम): लुधियाना में काम काज की तलाश में आई युवती को एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपने जाल में फंसा लिया। व्यक्ति उसे शादी का झांसा देकर उससे रेप करता रहा । पता चलने पर जब युवती ने विरोध जताया तो व्यक्ति युवती को अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देता रहा । युवती ने थाना सदर की पुलिस को शिकायत दी, जांच के बाद पुलिस ने युवती के बयान पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले सेजदत्त गोस्वामी उर्फ विजय के खिलाफ रेप करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से लुधियाना में काम काज करने के लिए आई थी । इस दौरान उसकी जान पहचान उक्त आरोपी के साथ हो गई । आरोपी ने उसे बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है । आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा देना शुरू कर दिया और उसे बस स्टैंड के निकट एक होटल में ले गया , जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब उसे पता चला कि आरोपी शादी शुदा है तो उसने विरोध जताना शुरू कर दिया और आरोपी के साथ बातचीत करनी बंद कर दी । फिर वह अपनी बहन के पास पंचकूला में चली गई । आरोपी ने उसे उसकी अशलील विडियो वायरल करने की धमकियां देनी शुरू कर दी । जिस पर उसने पुलिस को शिकायत दी । सब इंस्पेक्टर जोहन पीटर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है ।