Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Nov, 2024 05:58 PM
महानगर में देर रात व तड़के सुबह निकलना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है ओर पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम फेल दिखाई दे रहा है। ऐसी ही एक घटना थाना दरेसी के इलाके शिवपुरी जी.टी. रोड़ के निकट देखने को मिली...
लुधियाना (तरुण) : महानगर में देर रात व तड़के सुबह निकलना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है ओर पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम फेल दिखाई दे रहा है। ऐसी ही एक घटना थाना दरेसी के इलाके शिवपुरी जी.टी. रोड़ के निकट देखने को मिली है। जहां रेलवे स्टेशन जा रहे एक बिहार मिलिट्री पुलिस के सरकारी मुलाजिम ओर उसके जीजा को मोटरसाईकल सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट लिया। बिहार मिलटरी पुलिस के मुलाजिम ने मुकाबला करने का प्रयास किया, परंतु लुटेरों ने उसे घायल कर दिया। लुटेरे पीड़ित जीजा साला से एक्टिवा, मोबाइल और 15-20 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए।
पीड़ित प्रमोद मंडल निवासी इकबाल नगर टिब्बा रोड़ ने बताया कि वह लुधियाना में नौकरी करता है। उसका साला राजीव रंजन महेश कुट, गोगरी जमालपुर, जिला खगड़िया बिहार से मिलने के लिए कुछ दिन पहले आया था। उसका साला बिहार मिलटरी पुलिस में सरकारी मुलाजिम है। गत रात्रि साले राजीव रंजन को वह रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था। शिवपुरी पैट्रोल पंप जी.टी. रोड़ के निकट 6 लुटेरों ने उनका रास्ता रोका ओर तेजधार हथियार की नोक पर लूटपाट कर फरार हो गए। उसके साले राजीव रंजन ने लुटेरों का मुकाबला करने का प्रयास किया तो लुटेरों ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। उसके साले की पीठ पर दातर से 2-3 वार किए। जिस कारण उसका साला घायल हो गया। लुटेरों ने उसकी जेब पड़े 12 हजार रुपए ,मोबाइल ओर एक्टिवा छीन ली ओर राजीव रंजन से पर्स व मोबाइल छीन लिया। पर्स में राजीव के सरकारी कागजात ,आई डी व 8-10 हजार रुपए थे। लुटेरे धमकाते हुए फरार हो गए।
इस संबधी थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे चैक किए है। लुटेरे पीडि़त का पीछा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जायेगा।