Edited By Vatika,Updated: 19 Jun, 2023 10:11 AM

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की।
लुधियाना(राज): सी.एम.एस. एजैंसी में हुई 8.49 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। उस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लूट की असल मास्टरमाइंड मनदीप कौर नहीं बल्कि मनजिंदर सिंह था। मनजिंदर ने वारदात के लिए मोना को राजी किया था।
पहले पकड़े जाने बाद मनजिंदर सिंह ने मनदीप कौर उर्फ मोना को ही मास्टरमाइंड बताया था लेकिन अब हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि वारदात से एक महीने पहले आरोपियों ने लगातार मीटिंगें होती रही हैं। वारदात से एक दिन पहले उन्होंने जगराओं स्थित एक ढाबे में मीटिंग की थी। जहां सभी आरोपी इकट्ठे हुए थे। इस अंतिम मीटिंग में पूरे प्लान पर चर्चा कर आरोपी अलग-अलग हो गए थे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में मनदीप कौर का मास्टरमाइंड होना ही पाया गया था, क्योंकि बंधक बनाए गए वर्करों ने बताया था कि वारदात के समय एक महिला थी, जोकि सभी को काम करने के लिए कह रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अक्सर पकड़े जाने के बाद आरोपी एक दूसरे पर आरोप लगाते है।
आरोपियों से डी.वी.आर. का पता लगाने में लगी पुलिस
अब तक आरोपियों से डी.वी.आर. हासिल नहीं हो सके हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों से पूछताछ कर डी.वी.आर. का पता लगाने में लगी हुई है जोकि केस को आगे बढ़ाने और आरोपियों को सजा दिलाने में में बड़ा सबूत साबित हो सकता है।