Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Jan, 2025 10:28 PM
खुराना शहर के पास इलाके पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के नजदीक पड़ते सग्गू चौक के बीचो-बीच लगे बिजली के खंभे को अज्ञात कार सवार चालक ने देर रात को जोरदार टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके कारण दर्जनों इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो गई है।
लुधियाना : खुराना शहर के पास इलाके पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के नजदीक पड़ते सग्गू चौक के बीचो-बीच लगे बिजली के खंभे को अज्ञात कार सवार चालक ने देर रात को जोरदार टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके कारण दर्जनों इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो गई है। जानकारी के मुताबिक देर रात को चौक से गुजर रहे तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार जमीन पर गिरा दिया और इस दौरान कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क के किनारे लगा बिजली का खंबा तारों सहित टूट कर बीच सड़क पर आ गिरा और पूरे इलाके में बिजली की सप्लाई गुल हो गई । मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले सग्गू चौक में अक्सर हैवी ट्रैफिक जाम रहता है लेकिन रविवार की छूटी होने के दौरान सड़क खाली होने के कारण मौके पर किसी प्रकार का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है।
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सिटी वेस्ट डिवीजन के एक्सियन गुरमनप्रीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही उन्होंने पावर कॉम विभाग के कर्मचारियों की टीम को बिजली की सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए मौके पर भेज दिया था। ताकि इलाका निवासियों को बिना बिजली के किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। एक्सियन गुरमनप्रीत सिंह ने बताया कि अज्ञात कर चालक द्वारा बिजली के खंभे को टक्कर मारने के कारण पावर को विभाग को करीब 20 हजार रु. का आर्थिक नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल कर कार चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई करने सहित विभाग को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।