Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 05:55 PM

गांव चंकोइयां खुर्द में 14/15 किल्ले जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने सोमवार दोपहर को उस समय हिंसक रूप ले लिया जब 30 के करीब अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने फायरिंग, तोड़फोड़ व मारपीट कर कब्जा करने की कोशिश की।
दोराहा (विनायक) : गांव चंकोइयां खुर्द में 14/15 किल्ले जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने सोमवार दोपहर को उस समय हिंसक रूप ले लिया जब 30 के करीब अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने फायरिंग, तोड़फोड़ व मारपीट कर कब्जा करने की कोशिश की। इस मामले में खन्ना के एसएसपी डा. ज्योति यादव के दिशा-निर्देशों पर एसपी (आई) पवनजीत चौधरी, डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा व सीआईए स्टाफ पुलिस ने दोराहा पुलिस के साथ मिलकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरिंदर सिंह उर्फ लक्की, सिमरनजीत सिंह उर्फ गग्गी, अर्शदीप सिंह, गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंस, सनी, हरमन सिंह उर्फ रोहित, गुरप्रीत सिंह उर्फ गग्गी, सतपाल सिंह उर्फ बनी, जशनदीप सिंह उर्फ बिल्ला, संजो प्रीत सिंह, गुरचरण सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी (आई) पवनजीत चौधरी व डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि गांव बलजीत सिंह निवासी चंकोइया खुर्द ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए बताया कि उनका गांव चंकोइया खुर्द में करीब 14/15 किले जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वे लगभग 20 वर्षों से इस भूमि पर काबिज हैं। 8 अप्रैल को वाद दोपहर साढ़े तीन बजे वह अपने परिवार के साथ मोटर पर खेत में मौजूद थे और गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान, रवि राजगढ़ (गैंगस्टर) और यादविंदर सिंह उर्फ जादू घुड़ानी के नेतृत्व में हमलावर मोटरसाइकिलों और कारों पर आए और हवा में फायरिंग करते हुए जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और उन्हें जान से मारने की नीयत से मारपीट की गई।
उन्होंने बताया कि हमलावरों में दोराहा निवासी नरिंदर सिंह उर्फ लक्की, गांव काउंके कला निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ गग्गी, कूमकला निवासी अर्शदीप सिंह, बेला निवासी गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंस, समराला निवासी सन्नी, चेयरमैन बूटा सिंह राणो व अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। उनके चेहरे बंधे हुए थे और वे हथियारों से लैस थे तथा उन्होंने मौके पर मौजूद पुरुषों और महिलाओं से मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा घटना के दौरान प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद करने के प्रयास भी जारी हैं। इसके साथ ही अन्य अपराधियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गांव व क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।