Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jul, 2025 10:59 PM

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कमिश्नरेट पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है जिसमें एस.एच.ओज, चौकी इंचार्जों सहित कुल 92 पुलिस मुलाजिमों को इधर से उधर किया है और कइयों को पुलिस लाइन भेजा है।
लुधियाना (राज): पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कमिश्नरेट पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है जिसमें एस.एच.ओज, चौकी इंचार्जों सहित कुल 92 पुलिस मुलाजिमों को इधर से उधर किया है और कइयों को पुलिस लाइन भेजा है। इस कड़ी में इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह को थाना डिवीजन नंबर-4 का एस.एच.ओ. नियुक्त किया गया है। इंस्पैक्टर विजय कुमार को थाना डिवीजन नंबर-3 का एस.एच.ओ. लगाया गया है। जबकि एस.आई. जसवीर सिंह को थाना हैबोवाल में एस.एच.ओ. लगाया गया है।
ऐसे ही इंस्पैक्टर हरप्रीत सिंह, इंस्पैक्टर गुरमुख सिंह दयोल, एस.आई. आदित्य शर्मा, एस.आई. गुरविंदर सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। एस.आई. दलवीर सिंह को कटानी कलां चौकी इंचार्ज लगाया गया है जबकि ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह को चौकी मराड़ो, ए.एस.आई. अमरजीत सिंह को चौकी लंलतों कलां, ए.एस.आई. बलबीर सिंह को रघुनाथ एन्क्लेव चौकी इंचार्ज लगाया गया है। ऐसे ही अन्य ए.एस.आई., हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल रैंक के पुलिस मुलाजिमों को इधर से उधर कर तबादला किया गया है।