Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 06:11 PM

लुधियाना के जगराओं में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जगराओं स्थित एक गुरुद्वारा में सेवादार द्वारा नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें की गई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
लुधियाना : लुधियाना के जगराओं में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जगराओं स्थित एक गुरुद्वारा में सेवादार द्वारा नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें की गई, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
जानकारी अनुसार गांव राजगढ़ के एक गुरुद्वारा साहिब में एक सेवादार ने 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की। आरोपी की पहचान जरनैल सिंह के रूप में हुई है, जिसने पीड़िता को कई बार अपना शिकार बनाया है। घटना के बाद इलाके के लोग गुस्से में हैं तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़िता की मां का कहा है कि उनकी बेटी रोज गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने जाती थी और जब 5 मार्च को बेटी गुरुद्वारा साहिब गई तो आरोपी ने उसे अकेला देख दरवाजा बंद कर लिया और उक्त शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद बेटी को जब डरा हुआ देखा तो बेटी ने सारी बात परिवार को बताई। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी जरनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ जारी है।