Loksabha Election: इस राज्य में पंजाब की 13 सीटों में सबसे कम वोटिंग

Edited By Radhika Salwan,Updated: 01 Jun, 2024 05:18 PM

loksabha election this state has the lowest voting in 13 seats of punjab

पंजाब में आज सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये हैं।

अमृतसर- पंजाब में आज सुबह 7 बजे से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये हैं। अमृतसर के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं और अमृतसर लोकसभा सदस्य का चुनाव करेंगे।

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
सुबह 3 बजे तक अमृतसर में 41.74 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जिसमें अजनाला-11 में 48.45 फीसदी, अमृतसर सेंटर-17 में 39.73 फीसदी, अमृतसर ईस्ट-18 में 41.10 फीसदी, अमृतसर नॉर्थ-15 में 41.92 फीसदी, अमृतसर साउथ-19 में 34.70 फीसदी, अमृतसर वेस्ट-16 में 36.89 फीसदी, 41.30 अटारी-20 में प्रतिशत, मजीठा-13 में 46.60 प्रतिशत और राजासांसी-12 में 46.00 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि 02 अमृतसर लोकसभा सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 11 हजार 263 है और जंडियाला और बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं।

अमृतसर में 1 बजे तक 37.18 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। जिसमें अजनाला-11 में 39.00 फीसदी, अमृतसर सेंटर-17 में 3.63 फीसदी, अमृतसर ईस्ट-18 में 32.00 फीसदी, अमृतसर नॉर्थ-15 में 30.85 फीसदी, अमृतसर साउथ-19 में 26.50 फीसदी, अमृतसर वेस्ट-16 में 28.92 फीसदी, अटारी-20 में प्रतिशत 29.00, मजीठा-13 में 37.30 प्रतिशत और राजासांसी-12 में 39.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों का चयन
आम आदमी पार्टी ने अमृतसर लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को टिकट दिया है। इस बार बीजेपी ने पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू को चुनाव मैदान में उतारा है। शिरोमणि अकाली दल के अनिल जोशी को अमृतसर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। इसी तरह कांग्रेस ने एक बार फिर मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला पर दांव खेला है। इस सीट से विशाल सिद्धू बहुजन समाज पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!