Loksabha Election: पोलिंग स्टाफ के 2 सदस्यों को रात में करनी होगी EVM की निगरानी

Edited By Radhika Salwan,Updated: 31 May, 2024 02:05 PM

lok sabha elections 2 members of the polling staff will have to monitor evms

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान 1 जून को पंजाब में होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान 1 जून को पंजाब में होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, ऐसे में जिला प्रशासन के आला अधिकारी से लेकर चुनाव आयोग तक तमाम इंतजामों का दावा कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर बाद मतदान दलों के निर्वाचन क्षेत्रों द्वारा चिह्नित बिंदुओं से मतदान केंद्र के लिए रवाना होने के साथ ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जहां तक ​​पोलिंग पार्टियों को दी गई ईवीएम मशीनों की शनिवार की सुबह तक निगरानी का सवाल है, इसके लिए मतदान दल के दो सदस्यों को रात में मतदान केंद्र में रहना होगा। महिला कर्मचारियों को इस ड्यूटी से मुक्त रखा गया है, लेकिन पुलिस बल के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रात में मतदान केंद्र पर होनी चाहिए, जिसको लेकर रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा फ्लाइंग स्क्वाड टीमों, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्रॉस चेकिंग की जाएगी। 

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के साथ सुरक्षा कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए प्रशासन की ओर से परिवहन व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उक्त कर्मचारियों के लिए शुक्रवार दोपहर से शनिवार रात तक 5 समय के भोजन की व्यवस्था की गई है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!