Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Oct, 2024 08:21 PM
कश्मीर घाटी के गांदरबल जिले में हाल ही में हुए आतंकी हमले में गुरदासपुर जिले के घुमान कस्बे के नजदीकी गांव सक्खोवाल के रहने वाले गुरमीत सिंह भी शामिल थे, जिनका विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।
बटाला : कश्मीर घाटी के गांदरबल जिले में हाल ही में हुए आतंकी हमले में गुरदासपुर जिले के घुमान कस्बे के नजदीकी गांव सक्खोवाल के रहने वाले गुरमीत सिंह भी शामिल थे, जिनका विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।
इस मौके पर नायब तहसीलदार हरमनजीत सिंह और हलका श्री हरगोबिंदपुर साहिब शिरोमणि अकाली दल के प्रभारी राजनबीर सिंह घुम्मन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर कश्मीर में गुरुमीत सिंह के साथ काम करने वाले एक दोस्त ने पूरी घटना के बारे में बताया और कहा कि वे सभी मेस में खाना खा रहे थे और गुरमीत सिंह बाहर खड़े होकर अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था, तभी अचानक आवाज आने लगी। उन्हें लगा कि पटाखे चल रहे हैं, लेकिन यह एक आतंकवादी हमला था जो हम पर हुआ और इस हमले में गुरमीत सिंह को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। मृतक गुरमीत सिंह (38) अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में राजनीतिक और धार्मिक, सामाजिक कार्यकर्ता और रिश्तेदार पहुंचे और परिवार के साथ अपना दुख सांझा किया।