Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 11:29 PM

खन्ना में बिजली कट लगने की सूचना है।
खन्ना (कमल) : खन्ना में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते एस.डी.ओ. सिटी 2 ने बताया कि 11 के. वी. नए फीडर के निर्माण के लिए 12- 07- 2025 दिन शनिवार को प्रातः काल 10 बजे से शाम 6 बजे तक 11 के. वी. अस्पताल फीडर, 11 के. वी. देवी दवाला फीडर, 11 के. वी. समराला रोड फीडर, 11 के. वी. सिटी- 1 फीडर बंद रहेंगे जिसके साथ सुभाष बाज़ार, मेन बाज़ार, करनैल सिंह रोड, पीरख़ाना रोड, बैंक कालोनी, न्यू बैंक कालोनी, जस्सल वाली गली, सिविल अस्पताल, टैलिफ़ोन एक्सचेंज, जी. टी. रोड, मोहल्ला खटीका, जी. टी. बी. मार्कीट, रैस्ट हाऊस, कमेटी दफ़्तर अमलोह रोड, कृष्णा नगर चौक, गाैशाला रोड, टैंकी नं. 2, चांदला मार्कीट, बुक्स मार्कीट, समराला रोड, पंजाबी बाग, ग्रीन पार्क, गंढुआ गांव, दाऊदपुर, कौड़ी रोड, नई आबादी, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, शिवपुरी मोहल्ला, कूचा प्रताप, अनीया वाला मोहल्ला और रेलवे रोड आदि की सप्लाई प्रभावित रहेगी।