Karan Aujla ने मारी बाजी, ये खिताब हासिल करने वाले बने पहले Punjabi Singer

Edited By Vatika,Updated: 28 Jun, 2024 11:06 AM

karan aujla features as apple music up next artist

मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने नए ईपी 'Four Me' को लेकर चर्चा में हैं।

पंजाब डेस्क: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने नए ईपी 'Four Me' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में करण औजला को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। करण औजला को एप्पल म्यूजिक के 'अप नेक्स्ट' कार्यक्रम के लिए चुना गया है, जो गायक की सफलता के सफर में एक और उपलब्धि है।

जानकारी के मुताबिक, एप्पल म्यूजिक ने अपने 'अप नेक्स्ट' प्रोग्राम के लिए करण औजला को पहले पंजाबी और भारतीय कलाकार के तौर पर चुना है। 2016 में लॉन्च किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व स्तरीय उभरते कलाकारों को बढ़ावा देना है और औजला का शामिल होना एक महत्वपूर्ण मोड़ है। करण औजला, जिन्होंने साल 2016 में गीतकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में सफलता हासिल की। 

करण औजला को कार्यक्रम में प्रमुखता से दिखाया जाएगा, जिसमें एक छोटी फिल्म और Interview शामिल हैं। जो संगीत में भाषाई बाधाओं को तोड़ने की उनकी यात्रा और उनके सपनों को उजागर करेगा। यह एक गौरवपूर्ण कदम है जो भारतीय संगीत के स्तर को ऊपर उठाता है और नए कलाकारों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण होगा।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!